Ctet feb 2026 notification Details

Ctet feb 2026 notification date| Ctet feb 2026 application form date | Ctet 2026 Notification | Ctet feb 2026 exam date | Ctet feb 2026 online form date

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा की जाती है सीटेट जुलाई 2026 एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है अनुमान है कि जुलाई माह में इसकी घोषणा कर दी जाएगी ।

Ctet feb 2026 Notification details

Ctet feb 2026 में होने वाले एग्जाम का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में आने वाली है । फॉर्म भरने और फी जमा करने के लिए तिथि का निर्धारण किया गया है

Ctet feb 2026 form date

Application begins 27-11-2025
Last date18-12-2025
Last date for fee payment18-12-2025
Exam Date8 feb 2026

Ctet feb 2026 application form fee

CategoryOnly one paper
1 Or 2
Both 1 and 2
General/OBC1000/-1200/-
SC/ST/500/-600/-

Ctet feb exam 2026 के लिए application fee अगर आप केटेगरी और पेपर निर्भर करता है । अगर आप सामान्य या OBC से आते है तो आपको एक पेपर के लिए 1000/- रुपये देने होंगे । अगर आप दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वाले है तो आपको 1200/- रुपये देने होंगे ।

यदि आप SC/ST/ HP केटेगरी से आते है तो आपको एक पेपर के लिए 500/- और दोनों पेपर के लिए फॉर्म भरने पर आपको 600/- का भुगतान करना होगा ।

CTET feb Exam Date 2026

2026 में Ctet Exam जो feb में होने वाला है उसकी संभावित Date 08 feb 2026 रखी गई है । पहली वाली में पेपर 2 और दूसरी पाली में पेपर 1 कराई जानी है ।

Ctet july exam Date 2025Paper Timing
08/02/202629:30 AM TO 12:00 NOON
08/02/202612:00 PM TO 4:30 PM

CTET feb form 2026 Eligibility criteria

ctet exam देने के लिए आपको बीएड या डीएलएड में प्रवेश लेने मात्र से ही आप eligible हो जाते है । पेपर 1 के लिए डीएलएड और पेपर 2 के लिए बीएड में प्रवेश होना चाहिए । डीएलएड वाले दोनों पेपर को भर सकते है ।

Ctet 2026 feb Exam form भरने के लिए जरूरी Document होना जारी ।

Ctet 2026 feb exam form को ऑनलाइन भरते समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है ।

  • आपके पास फ़ोटो और आपका sign स्कैन किया होना चाहिए ।
  • फॉर्म भरते समय आपको अपने 10th और 12th एग्जाम के मार्क्स फॉर्म में भरना होता है ।
  • अगर आपका बीएड या डीएलएड पूरा हो गया है तो आपसे उसके मार्क्स पूछे जाएंगे ।

स्टेट जुलाई 2026 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ।

  • ctet के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या इस लेख के नीचे जाने पर उसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है । उस पर क्लिक करे
  • आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ईडी से लॉगिन कर ले ।
  • अब आपको पर्सनल डिटेल भरना होगा ।
  • उसके बाद आपसे शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी भरने का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • सारे डिटेल भरने के बाद आपको पेमेंट करना है ।
  • पेमेंट होने के बाद आपको sumbit कर देना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का आप प्रिंट जरूर अपने पास रखे ।

Ctet feb Exam 2026 Online form direct link

Apply OnlineRegistration| Login
Full notification Click Here
Download Exam NotificationClick Here
Join what’sApp GroupClick Here
CTET 2026 OFFICIAL WEBSITEClick Here

ctet feb 2026 form कब आएगा

8 फरबरी 2026 को एग्जाम होगा ।

Leave a Comment