CTET Science Mock Test Paper 2

44

ctet Science Mock Test 02

CTET  Science (Exam date 04.02.2023)

1 / 17

Read the following statements and choose the correct option.
S₁ Science is always beneficial for society.
S2: The application of science has led to invention of optical and electronic devices as well as computer and telecommunication technologies.
निम्नलिखित कथनो को पढ़िये और सही विकल्प का चयन कीजिए:
S₁ : समाज के लिए विज्ञान सर्वदा लाभकारी है।
S₁ : विज्ञान में प्रगति से प्रकाशीय और इलेक्ट्रॉनिक युक्तियों के साथ-साथ कम्प्यूटर और दूर संचार तकनीकियों का भी अविष्कार हुआ हैं।

2 / 17

Which of the following statements is true about science?
विज्ञान के विषय में निम्नलिखित में से कोन सा सही है?

3 / 17

Which of the following methods can be used to separate a mixture of sand, naphthalene and salt?
निम्नलिखित में से कौन सी विधियों का प्रयोग रेत नेफ्थिलीन तथा नमक के मिश्रण का पृथक करने के लिए किया जा सकता है?

4 / 17

Which of the following strategies can be used to encourage learners to ask questions in a science classroom?

 (A) Acknowledging learners' interesting, good etc. questions as

(B) Providing opportunities to all learners to express themselves.

(C) Providing immediate answers to students questions.

(D) Assessing learners on quality of questions. not only answers.

विज्ञान की एक कक्षा में शिक्षार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन सी योजनाएँ प्रयुक्त की जा सकती हैं?

(A) शिक्षार्थियों के प्रश्नो को रूचिकर, उत्तम इत्यादि बताना/कहना।

(B) सभी शिक्षार्थियों को अपने आप को व्यक्त करने के अवसर प्रदान करना।

(C) विद्यार्थियों के प्रश्नों का तत्काल उत्तर देना

(D) शिक्षार्थियों को उत्तरों की नहीं, बल्कि प्रश्नों की गुणवत्ता पर भी जाँचना।

5 / 17

Why does a paper cup containing water not catch fire when heated with a candle placed below it?
जल से भरे एक कागज के कप के नीचे मोमबत्ती रखकर गर्म करने पर उसमें आग क्यों नहीं लगती ?

6 / 17

A teacher wants to illustrate the concept of pressure to her students. Which of the following activities would be suitable for doing so?

एक शिक्षिका अपने छात्रों के समक्ष दाब का प्रत्यय प्रदर्शित करना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौन से क्रियाकलाप इसके लिए उचित होंगे?

7 / 17

Which of the following is true regarding structure of heart in fishes?
मछलियों के हृदय की संरचना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही हैं?

8 / 17

Which of the process skills does the following activity aim to develop among students?
"Breath in and out normally. Find out how many times you breathe in the breathe out in a minute. Now count your breathing rate after brisk walk, after running and also after your friend also gets same values or not.
" निम्नलिखित क्रियाकलाप का लक्ष्य छात्रों में कोन से प्रक्रिया आधारित कोशलों का विकास करना हैं? "
श्वास भीतर एवं बाहर सामान्य रूप से लें। पता लगाए कि आप एक मिनट में कितनी बार साँस अंदर लेते हैं व बाहर निकालते हैं। अब अपने श्वसन की दर को तीव्र गति से चलने के पश्चात, भागने के बाद तथा पूर्ण रूप से विश्राम करने के बाद गिनें। आपके अनुसार किस स्थिति में श्वसन की दर सबसे तेज होगी? जाँच करें कि आपकी दोस्त को भी एक जैसे मूल्य प्राप्त होते हैं या नहीं।"

9 / 17

Which of the following parts of plant help in vegetation propagation?
निम्नलिखित में से पौध के कोन से भाग कायिक प्रवर्धन में सहायता करते हैं?

10 / 17

AB and CD are two bars such that:
(i) ends A is repelled by end C
(ii) ends A and C are attract towards each other
(iii) ends B and D repel each other
Which of the following options is true?
AB तथा CD ऐसी दा छड़ हैं जो:
(i) A सिरा C सिरे द्वारा प्रतिकर्षित होता है
(ii) B तथा C सिरे एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
(iii) B तथा D सिरे एक दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?

11 / 17

Which of the following is NOT aligned according to the contemporary view of assessment in science?
निम्नलिखित में से कौन सा विज्ञान में आकलन के समकालीन दृष्टिकोण से मेल नहीं खाता है?

12 / 17

Why does the speed of a coin falling from the roof of a building towards the ground increases continuously?
किसी इमारत की छत से भूमि की ओर गिरने वाले सिक्के की गति लगातार बढ़ती क्या है?

13 / 17

Consider the two statements S₁ and S₂ given below and choose the correct option.
S1: Metallic oxides are always basic in nature.
S1 : धातु ऑक्साइड सामान्यतः क्षारीय होते है।
S2: Being electronegative in nature, metals readily react with oxygen.
S2 : प्रकृति में विद्युत ऋणात्मक होने के कारण धातुएँ ऑक्सीजन के साथ आसानी से अभिक्रिया करती है।
नीचे दिए हुए दो कथनों S₁ तथा S₂ पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिए |

14 / 17

 An object floats in a liquid with half of its volume submerged in the liquid. What is the buoyant force acting on the object?
एक वस्तु किसी द्रव में तैरती हैं तथा उसके आयतन का आधा उस द्रव में डूबा हुआ हैं। उस वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावक बल कौन सा हैं?

15 / 17

Which among the following is an open-ended question?
निम्नलिखित में से कौन से खुले अंत वाले प्रश्न हैं?

16 / 17

The bob of a simple pendulum is released from the mean position towards the extreme position. Which of the following is true for bob at the extreme position?
एक साधारण पेंडुलम के बॉब को मध्य स्थिति से वाहातम स्थिति तक छोड़ा जाता है। बॉब की बाह्यतम स्थिति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कोन सा सही है?

17 / 17

Which of the following is an inference?
निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाव हैं?

Your score is

The average score is 40%

0%

Leave a Comment