CTET SST Mock Test Paper 2

56

CTET SST Mock Test Paper 02

CTET Social Science (Exam date 06.02.2023) Paper 2

1 / 14

If you are discussing Prairies and Velds in the class, on a world map which region will you mark ?
अगर आप कक्षा में प्रेअरी और वल्ड पर परिचर्चा कर रहे हैं तो आप विश्व मानचित्र पर किस क्षेत्र को अंकित करेंगे ?

2 / 14

What will be the sequence of the process of taking out minerals from rocks, it you move from earth's surface to inner layers.
शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया का क्रम क्या होगा अगर आप पृथ्वी की सतह से उसकी आँतरिक तहां तक जाते हैं ?
(A) Open cast mining/विवृत खनन
(B) Shaft mining/कूपकी खनन
(C) Quarrying/आखनन
Choose the correct options: सही विकल्प चुनें।

3 / 14

The Tibetan antelope is hunted for its wool. known as Shahtoosh as:
तिब्बती एंटीलोप का शिकार इसके ऊन 'शाहतूश' के लिए किया जाता है, क्यों कि
(A) It is light in weight.
यह वजन में हल्का होता है
(B) It is extremely warm.
यह अत्यधिक गर्म होता है
(C) The animal is found in large numbers.
यह जानवर बहुत अधिक संख्या में पाया जाता है
Choose the correct options: / सही विकल्प चुनें।

4 / 14

Consider the following statements about winds and choose the correct option./
पवनों के बारे में दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) Monsoons are example of seasonal winds./
मानसूनी पवने मौसमी पवनों का उदाहरण है।
(B) Seasonal winds blow constantly throughout the year in a particular direction./
मोसमी पवनें वर्ष भर लगातार निश्चित दिशा में चलती रहती है।
(C) Land and sea breeza are examples of permanent winds./

स्थल व समुद्री समीर, स्थायी पवनों के उदाहरण हैं।

5 / 14

The earth rotates 360° in about 24 hours, which means 15° an hour. What it is 12 noon at Greenwich, the time at 30° E of Greenwich will be:
पृथ्वी लगभग 24 घंटे में अपने अक्ष 360° पर घूम जाती है, अर्थात् वह 1 घंटे में 15° घूमती है, इस प्रकार जब ग्रीन विच में दोपहर के 12 बजते हैं, तब ग्रीनिच से 30° पूर्व में समय होगा :

6 / 14

The President of India is elected by :

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव ______के द्वारा होता है।

7 / 14

Consider the following statements about stereotypes :
रुदिबद्ध धारणाओं के संदर्भ में निम्न वाक्यों पर ध्यान दीजिए:
(A) Stereotypes stop us from looking at each person as a unique individual with his/her own special quality or skill.
रुदिबद्ध धारणाएँ हमें प्रत्येक व्यक्ति का अनोखे और अलग व्यक्ति जिसके पास खास गुण व क्षमताएँ हो सकती हैं, क रूप में देखने से रोक देती है।
(B) Stereotypes fit large number of people into only one pattern or type.
रुदिषन्द्ध धारणाएँ बड़ी संख्या में लोगों को एक ही प्रकार के खाँचे में जड़ देती है।
(C) Stereotypes affects all of us as they give us opportunities to do certain things we are good at.
रुदिषन्द्ध धारणाओं का हम सब पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि इनके चलते हम उन कामों को करने का मोका मिलता है जिनमें हम अच्छे हैं।
Choose the correct option: / सही विकल्प का चयन कीजिए :

8 / 14

Consider the following statements about practice of shifting cultivation
स्थानांतरी कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(A) There are areas of heavy rainfall.
ये भारी वर्षा वाले क्षेत्र हैं।
(B) It is practiced in areas of quick regeneration
यह तीव्र पुनर्जनन वाले क्षेत्रों में प्रचलित होती है।
(C) It is also called 'slash and burn' agriculture.
इसे 'कर्तन एवं दहन कृषि' के नाम से भी जाना जाता है।
The correct statements are: / सही वाक्य है:

9 / 14

Which of the following type of forests are found in Andaman and Nicobar Islands in India.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में निम्न में से किस प्रकार के वन पाए जाते हैं।

(A) Moist Deciduous Forest/आई पर्णपाती वन

(B) Dry Deciduous Forest/शुष्क पर्णपाती वन

(C) Temperate Forest/शीतोष्ण वन

Choose the appropriate option.

उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

10 / 14

What makes days and nights, and change of seasons possible ?
इनमें से क्या दिन एवं रात तथा ऋतुओं में परिवर्तन संभावित करता है?

11 / 14

Consider the following statements (A) and (B).
नीचे दिए गए कथन (A) ओर (B) पर विचार करेः
(A) Renewable resources are unlimited and are not affected by human activities
नवीकरणीय संसाधन असीमित होते हैं और इन पर मानवीय क्रियाओं का प्रभाव नहीं होता है।
(B) Renewable resources get replenished quickly as compared to non renewable resources.
अनवीकरणीय संसाधन की तुलना में नवीकरणीय संसाधन जल्दी पुनःपुरित हो जाते हैं।
Choose the correct option: /सही विकल्प का चयन करें।

12 / 14

Read the following statements in the context of condensation :

 संघनन के संदर्भ में निम्न कथनों को पढ़िए :

(A) Water vapour condenses to droplets of water.

जलवाष्प संघनित होकर ठंडा होकर जल की बूंद बनाते हैं।

(B) When droplets of water become too heavy to float in air, they come down as precipitation.

जब जल की ये बूंद इतनी भारी हो जाती हैं कि वायु में तेर न सके, तब ये वर्षण के रूप में नीचे आ जाती हैं।

(C) Jet planes flying in sky leave a white trail behind as moisture from their engines condense.

आकाश में उड़ते हुए जेट हवाई जहाज अपने पीछे पद चिन्ह छोड़ते हैं क्योंकि इंजनों से निकली नमी संघनित हो जाती है।

Choose the correct option:

सही विकल्प का चुनाव कीजिए :

13 / 14

Read the statements (A) and (R). / निम्न कथना   (A) और (R) को पढ़िए :

Assertion (A): Granite are solid rocks and desirable for buildings, ornamental purpose and as grinding stone.

कथन (A) : ग्रेनाइट ठोस चट्टान हैं तथा बिल्डिंग बनाने, सजावटी व सिलबट्टे के तौर पर प्रयोग में लायी जाती है।

Reason (R):  They have large grains due to a very slow cooling process deep down inside. the earth's crust.

कारण (R) : पृथ्वी की भूपर्पटी के बहुत नीचे धीरे-धीर ठंडा होने के कारण ये बड़े दानों का रूप ले लेते हैं।

Choose the appropriate option: उपयुक्त विकल्प का चुनाव कीजिए:

14 / 14

Identify the areas from those given below, which have notable cultural influences of Arab and Chinese traders in the past:

निम्नलिखित क्षेत्रों में से उन क्षेत्रा की पहचान कीजिए जहाँ अतीत में आए अरबी ओर चीन के व्यापारियों के उल्लेखनीय सांस्कृतिक प्रभाव हैं?

Your score is

The average score is 38%

0%

Leave a Comment