When children with special needs are admitted in an inclusive classroom, which of the following is correct in such situation?
जब विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे एक समावेशी कक्षा में प्रवेश लेते हैं तो निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(i) It seems unrealistic for 'special children' to learn among 'normal children'.
विशिष्ट बच्चों का सामान्य बच्चा के साथ सीखना अवास्तविक है।
(ii) Children without special needs are demotivated to learn.
विशिष्ट आवश्यकता वाल बच्चे सीखने के लिए अभिप्रेरित नहीं होते।
(iii) Teachers need to change approach of teaching.
शिक्षकों को शिक्षण की पद्धतियों में बदलाव की आवश्यकता है।
(iv) It strengthens the ability of all children to work together, understand and value different points of view.
इससे सभी बच्चों के साथ कार्य करने की क्षमता व अलग-अलग दृष्टिकोण को तुल्य करने के कौशल सुदृढ़ होते हैं।