CTET SST Mock Test Paper 2 Social Science

CTET SST Mock Test Paper 2 Social Science को फ्री में दे सकते हैं ।

80

CTET SST Mock Test Paper 01

CTET Social Science (Exam date 06.02.2023)

1 / 14

Which of the following planets have rings around them?
इनमें से किन ग्रहाँ के चारों ओर छल्ल होते हैं?
(A) Jupiter/बृहस्पति
(B) Saturn/शनि
(C) Uranus/ युरेनस
(D) Neptune/ नेपच्यून

2 / 14

Consider the following Assertion (A) and Reasoning (R).
निम्नलिखित अभिकथन (A) और कारण (R) पर विचार करें :
Assertion (A): 'The local tribal people make the wooden image of the deity Jagannatha at Puri, Odissa'.
अभिकथन (A) : 'स्थानीय जनजातीय लोगों द्वारा पुरी, उड़ीसा के जगन्नाथ की काठ प्रतिमा बनाई जाती है।'
Reasoning (R): 'The deity was most likely a local god, who was later identified with Vishnu'.
कारण (R) 'जगन्नाथ मूलतः एक स्थानीय देवता थे, जिन्हें आगे चलकर विष्णु का रूप मान लिया गया।'
Choose the correct option: / सही विकल्प चुनें :

3 / 14

Read the statements (A) and (B) on the resistance of Tipu Sultan against the British and Choose the correct answer.
टीपू सुल्तान द्वारा अंग्रेजों का विरोध के संदर्भ में कथन (A) एवं कथन (B) को पढ़ें तथा सही उत्तर चुनें :
(A) Tipu Sultan of Mysore fought the British until he died.
अपनी मृत्यु तक टीपू सुल्तान अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ते रहे।
(B) He resisted the cultural traditions associated with them.
उसने अंग्रेजों की सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध किया।

4 / 14

At which of the following places Ashoka's inscription has been found in Greek and Aramaic languages?
निम्नलिखित में से किस स्थान पर अशोक के अभिलेख ग्रीक और अरामाइक भाषाओं में पाया गया है?

5 / 14

The Gond Kingdom of Garha Katanga had 70,000 villages. This is mentioned in_____
गाँड राज्य, गढ़ कटंगा, में 70,000 गाँव थे। इसे उल्लेखित किया गया है_____

6 / 14

Consider statements A, B and C and choose the correct option.

निम्नलिखित कथनों A, B और C को पढ़ें और सही विकल्प का चयन करें:

(A)The Paleolithic period extends from 2 million years ago to about 12,000 ago.

पुरापाषाण काल बीस लाख साल पहले से 12,000 साल पहले के दौरान माना जाता है।

(B) This long stretch of time is divided into the lower, middle and upper Paleolithic.

इस काल को भी तीन भागों में बाँटा गया हैः 'आरंभिक', 'मध्य' एवं 'उत्तर' पुरापाषाण युग।

(C) This long span of time covers 99% of human history.

मानव इतिहास की लगभग 99 प्रतिशत कहानी इसी काल के दौरान घटित हुई।

7 / 14

'The practice of widow burning has no sanction in ancient texts.
प्राचीन ग्रंथा में विधवाओं का जलाने की अनुमति कहीं नहीं दी गई है।'
This statement is associated with which Social reformer ?
यह कथन किस समाज सुधारक के साथ जुड़ी हुई है?

8 / 14

Consider the following statements (A) and (B) and choose the correct option.

निम्नलिखित कथना (A) और (B) पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें :

(A) Thousands of rural women who made a living by spinning cotton thread in India were rendered jobless by the mid nineteenth century.

लाखा ग्रामीण महिलाएँ जो सूत कातकर अपनी आजीविका चला रही थीं वे उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य तक बेरोजगार हो गई।

(B) By the 1830s British cotton cloth flooded Indian market and by the 1880s two-third of all the cotton clothes worn by Indians were made of cloth produced in Britain.

1830 के दशक तक भारतीय बाजार ब्रिटेन में बने सूती कपड़े से पट गए 1880 के दशक तक स्थिति यह हो गई थी कि भारत के लोग जितना कपड़ा पहनते थे, उसमें से दो तिहाई ब्रिटेन में बना होता था।

9 / 14

Statesmen from which countries were part of the Non Aligned-Movement?
किन-किन देशां के राजनेता गुटनिपेक्ष आंदोलन का हिस्सा थे ?

10 / 14

The book 'Poverty and un-British Rule in India' was written by______.
'पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रुल इन इंडिया' नामक पुस्तक के लेखक थे_____|

11 / 14

Which of the following organization focused on abolition of caste during British rule in India?
भारत में अंग्रेजो के शासन के दौरान निम्नलिखित में से कोन से संगठन ने जाति उन्मूलन पर मुख्य ध्यान दिया?

12 / 14

The Kushanas ruled from the following centres of power:

कुषाणों ने किन निम्नलिखित शक्तिशाली केन्द्रों से शासन किया ?

13 / 14

Which of the following statements is true?
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

14 / 14

Which of the following statements are true about the Birsa Munda movement.

निम्नलिखित में से कौन सा कथन बिरसा आंदोलन के विषय में सही है?

(A)Birsa's followers raised the Red Flag as a symbol of Birsa Raj.

बिरसा के अनुयायियों ने लाल झण्डे को बिरसा राज का प्रतीक बनाया।

(B)Birsa used traditional symbols and languages to rouse people.

बिरसा ने लोगों को उकसाने के लिए परंपरागत प्रतीका और भाषा का इस्तेमाल किया।

(C) Birsa's movement was against reforming tribal people.

बिरसा आंदोलन आदिवासी समाज को सुधारने के विरुद्ध था।

(D) Birsa turned against missionaries and Hindu land Lords.

बिरसा ने मिशनरिया और हिन्दू जमींदारों का लगातार विरोध किया।

Your score is

The average score is 53%

0%

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के पेपर 2 में Social Science विषय की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए Free में Mock Test दिया जा रहा है । ताकि अपनी परीक्षा अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हो ।

Leave a Comment