CTET Hindi Mock Test 01

43

ctet Hindi Mock Test Paper 1

CTET Hindi pedagogy (Exam date 06.02.2023) 2nd Shift

1 / 15

भाषा-शिक्षण की कौन-सी विधि मातृभाषा को मध्यस्थ बनाए बिना दूसरी भाषा को सिखाने पर बल देती है?

2 / 15

स्वलीन विकार (ऑटिस्टिक डिस्ऑर्डर) में बच्चा-

3 / 15

लोकगीतो का भाषा की कक्षाओं में स्थान दिया जाना चाहिए, क्योंकि

4 / 15

भाषा-शिक्षण का सम्प्रेषणपरक उपागम -

5 / 15

भाषा-शिक्षण के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है?

6 / 15

. 'मैंने चाट खाई और फिर मैंने हँसी।' शर्मिला का यह भाषा प्रयोग मुख्यतः किस ओर संकेत करता है?

7 / 15

पाठ पढ़कर बच्चों से प्रश्न बनवाने से -

8 / 15

भाषा की अन्तरसंबंधित व्यवस्था में क्या शामिल हैं?

9 / 15

एल. एस. वाइगोत्स्की के अनुसार-

10 / 15

'बच्चे भाषा सीखने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं।' मुख्यतः यह किसका विचार है?

11 / 15

लिखित कार्य की जाँच में बच्चों की सहायता लेने से –

12 / 15

किसी भाषा कक्षा में कहानी-कथन की आवश्यकता के सन्दर्भ में कौन-सा तर्क उचित नहीं हे?

13 / 15

किसके द्वारा शिक्षार्थियों को व्यक्तिगत भूमिकाओं के आवंटन के बिना विशिष्ट संदर्भों में लक्ष्य भाषा के प्रयोग के अवसर दिए जाते हैं ?

14 / 15

एक बहुसांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाली कक्षा में भाषा सीखने के बारे में कोन-सा विचार उचित है?

15 / 15

निम्नलिखित में से कोन-सा सिद्धान्त राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के पाँच निर्देशक सिद्धान्तों में शामिल नहीं है?

Your score is

The average score is 47%

0%

Leave a Comment