CTET Math Mock Test Paper o1

CTET Math Mock test in Hindi |CTET math paper 2 mock test

47

CTET Math Mock Test Paper 01

CTET Math  Pedagogy  (Exam date 06.02.2023)

1 / 14

Dyscalculia is characterized by

डिस्कैलकुलिया (dyscalculia) की विशेषता हे |

(A) difficulty in understanding number concepts.

   संख्याओं की संकल्पनाओं को समझाने में कठिनाई

(B) lack of an intuitive grasp of numbers.

  संख्याओं के अंतर्ज्ञान की पकड़ में कमी

(C) inability to coordinate the verbal and spatial aspects of numbers.

संख्याओं के शाब्दिक और स्थानिक रूप में समन्वयन करने की अयोग्यता

(D) inability to recognize alphabets.

वर्णमाला को पहचानने में अयोग्यता

2 / 14

Consider the following statements.
Statement A: If n is even, n² is even.
Statement B: If n² is not even, then n is not even. Which of following statements is correct?
निम्नलिखित कथना पर ध्यान दीजिए
कथन (A): यदि n सम है, तो n² सम है।
कथन (B): यदि n² सम नहीं है, तो n सम नहीं है।

3 / 14

Which of the following is not true for a polyhedron, where, F, E and V respectively denote the number of faces, edges and vertices of the polyhedron ?
एक बहुफलक के लिए, निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है, जहाँ F, E ओर V क्रमशः बहुफलक के फलकों, किनारों ओर शीर्षो की संख्याओं को प्रदर्शित करते हैं?

4 / 14

Mrs. Madhu presents the following question to the class: Which of the two numbers can be added to make 54 ? What nature is this question :
श्रीमती मधु कक्षा में निम्नलिखित प्रश्न हल करने के लिए देती हैं: "कोन-सी दो संख्याओं को जोड़ा जाए कि कुल योग 54 आए?" यह किस प्रकृति का प्रश्न है?

5 / 14

Which one of the following methods (practices) is least suitable for lesson planning in Mathematics?
निम्नलिखित में से कोन-सी पद्धति (व्यवहार) गणित में पाठ योजना के लिए सबसे कम रूप से उपयुक्त है ?

6 / 14

Which of the following statements is true regarding 'Geogebra'?
'जियोजेब्रा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में स कोन-सा सही है?

7 / 14

Which of the following is an example of mathematical modeling ?/ निम्नलिखत में से कोन-सा गणितीय प्रतिरूपण का उदाहरण है?

8 / 14

After discussing a chapter on shapes, the teacher asks the students 'Why are the wheels of vehicles circular? What do you think about this question asked in the class?
आकृतियों पर एक अध्याय पर चर्चा करने के पश्चात् शिक्षक विद्यार्थियों से पूछता है "गाड़ियों के पहिए वृत्ताकार क्यों होते हैं? कक्षा में पूछे गए इस प्रश्न के बारे में आप क्या सोचते हैं ?

9 / 14

The and width (in cm) has area 70 cm². Which of the following cannot be the perimeter (in cm) of the rectangle?
किसी आयत की लम्बाई (cm में) और चोड़ाई (cm में) दोनों ही पूर्णांकों में हैं और इस आयत का क्षेत्रफल 70 cm² है। निम्न में से कौन-सा इस आयत का परिमाप (cm में) नहीं हो सकता है ?

10 / 14

For a triangle to be isosceles, which of the following statements is true?
एक त्रिभुज के समद्विबाहु होने के लिए निम्नलिखित में से कोन-सा कथन सही है?

11 / 14

Which of the following statements is correct regarding teaching-learning of mathematics?
गणित के शिक्षण अधिगम के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कोन-सा सही है?

12 / 14

According to National curriculum framework 2005, which of the following is the most important aspect of teaching of mathematics at primary level?
निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर गणित शिक्षण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहलू है ?

13 / 14

Numbers 26, 27, 28, 29, 51 are written on separate cards (one number on one card), kept in a box and mixed well. One card is drawn at random from the box. What is the probability that the number on the card drawn is a multiple of 2 or 3?
पृथक-पृथक कार्डों पर संख्याएँ 26, 27, 28, 29,……. 51 लिखी हुई हैं (एक कार्ड पर एक संख्या)। उन्हें एक बक्से में रखकर अच्छी प्रकार से मिला दिया जाता है। बक्से में से बिना देखे एक कार्ड निकाला जाता है। इस निकाले गए कार्ड पर लिखी संख्या 2 या 3 का गुणज है. इसकी प्रायिकता क्या है?

14 / 14

Let x be the median of the data: 5, 3, 2, 9, 13, 11, 17, 15, 21 and y be the median of the data obtained by replacing 3 and 21 by 16 and 14, respectively in the above data. What is the value of (2x-y)?
मान लीजिए कि आँकड़ों: 5, 3, 2, 9, 13, 11, 17, 15, 21 का माध्यक x है, और यदि इन आँकड़ों में 3 और 21 के स्थान क्रमशः 16 और 14 प्रतिस्थापित कर दिए जाए, तो इस प्रकार प्राप्त आँकड़ों का माध्यक y है। (2x-y) का मान क्या है ?

Your score is

The average score is 45%

0%

Leave a Comment